- इटारसी। अनंत चतुर्दशी(Anant Chaturdashi) के अवसर पर भगवान गणेश (Ganesha) की प्रतिमाओं का विसर्जन मेहरागांव (Mehragaon)स्थित नदी (River) में सोमवार को होगा। विसर्जन का कार्य इस वर्ष कोरोना की गाइड लाइन (Corona’s guide line) के चलते केवल नगर पालिका (Municipality) के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है।
नगरपालिका द्वारा आम जनता से निवेदन किया गया है कि जहां तक हो सके, गणेशजी आपके घर पर ही रहे यानि घर पर ही विसर्जन करें। यदि यह संभव न हो तो पॉइंट पर जाएं।
शहर में 17 स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं एकत्र करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। विसर्जन के लिए नपा मेहरागांव नदी पर तैयारी कर रही है। यहां पुलिस (police)की ड्यूटी भी लगायी है। ताजियों का विसर्जन भी इसी तरह से नगर पालिका के माध्यम से होगा। ताजिया एकत्रीकरण के लिए तीन स्थानों पर नपा कर्मियों की ड्यूटी लगी है।
इन स्थानों पर लेंगे मूर्तियां
सरदार वल्लभभाई पटेल सतरस्ता (Sardar Vallabhbhai Patel Satrasta) न्यास कालोनी में मदनलाल गौर और अनिल दीक्षित (Madanlal Gaur and Anil Dixit), 13 वी लाइन वार्ड 30 में उमेश कुमार चौबे और रामौतार तिवारी (Umesh Kumar Choubey and Ramoutar Tiwari), नाला मोहल्ला पीली बिल्डिंग में कल्लूसिंह ठाकुर और दीपक दुबे (Kallusinh Thakur and Deepak Dubey), नवग्रह दुर्गा मंदिर परिसर में परमेश्वर चौधरी और राजकुमार वर्मा (Parmeshwar Chaudhary and Rajkumar Verma), डायवर्सन रोड बंगलिया एमपीईबी आफिस प्रमोद माधव और रीतेश बावरिया (Pramod Madhav and Ritesh Bavaria), तवा परियोजना खाली ग्राउंड राजेश सराठे और प्रेमसिंह चौहान (Rajesh Sarathe and Prem Singh Chauhan), काली समिति गेट बजरंग पान दुकान विनोद चौधरी और छन्नू प्रधान (Vinod Chaudhary and Channu Pradhan), शनि मंदिर के पास प्रदीप दुबे और सुमित मालवीय (Pradeep Dubey and Sumit Malaviya), जमानी रोड डाक्टर महालहा के पास मोतीलाल मेहरा, रीतेश श्रीवास (Motilal Mehra, Ritesh Shriwas), श्रीराम कृषि यंत्र के सामने हरिओम उपाध्याय, श्रीकांत भट्ट (Hariom Upadhyay, Shrikant Bhatt), साईंनाथ बेकरी के पास संतोष तिवारी, गोपाल अग्रवाल (Santosh Tiwari, Gopal Aggarwal), महावीर जैन स्कूल के पीछे खुमान सेन, संत सिंह (Khuman Sen, Sant Singh), कलचुरी भवन तिराहा टेंट हाउस के सामने रोहित कलोसिया, बृजेश वशिष्ट (Rohit Kalosia, Brijesh Vashisht), राठी दाल मिल के पीछे अरविंद पंथी, आशीष चौरे (Arvind Panthi, Ashish Chaure), हरसंगत गुरुद्वारा के पास घनश्याम सिंह राजपूत, गोपाल मराठा (Ghanshyam Singh Rajput, Gopal Maratha), बाइबिल कालेज के पास जितेन्द्र गौर, रमेश दुबे (Jitendra Gaur, Ramesh Dubey), पहली लाइन राम जानकी मंदिर के पास सुबोध सोनी, सिद्धार्थ गायकवाड़ (Subodh Soni, Siddharth Gaikwad) की ड्यूटी लगी है।
ताजिया के लिए
ताजिया विसर्जन के लिए तीन स्थानों पर नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है। नाला मोहल्ला में आरिफ अली (Arif Ali), पीपल मोहल्ला में शेख रज्जाक (Sheikh Razzaq) और पुराना बस स्टैंड बैल बाजार में अनुराग रावत और रीतेश दुबे (Anurag Rawat and Ritesh Dubey)।