इटारसी। यदि आप थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो आपके घरों से निकलने वाला कचरा (Kachra)आपकी आमदनी का जरिया बन सकता है। कचरे से आय कैसे अर्जित की जा सकती है, यह टिप्स नगर पालिका (Nagarpalika) के माध्यम से वार्डवार जाकर दी जा रही है। आज वार्ड 3 के हाउसिंग बोर्ड कॉलानी के पास झुग्गी क्षेत्र में मुमताज बी, अनिता और आंगनवाड़ी सहायिका प्रमिला त्रिवेदी ने मोहल्ला सभा के माध्यम से दी।
मोहल्ला सभा में बताया कि कैसे गीले कचरे से खाद बनायी जा सकती है, जिसे बचने पर आय प्राप्त होगी और कैसे सूखे कचरे से कुछ ऐसी चीजें निकाली जा सकती है जो कबाड़ी को बेचकर पैसे प्राप्त किये जा सकते हैं। कचरे से घरेलू हानिकारक चीजों को काले डस्टबिन में रखने की समझाईश दी गई जिसमें पुरानी बैटरी, खराब पेंट के डिब्बे, डायपर, खराब ट्यूब लाइट और पीले डस्टबिन में सेनेट्री नेपकिन पैड, बच्चों के डायपर माक्र्स आदि। इसी तरह से वार्ड 15 में स्वच्छता पर फीडबैक के बारे में जानकारी देकर कहा कि स्वच्छता के सवाल पर आप फीडबैक दे सकते हैं।