इटारसी। अखिल भारतीय लोनारी कुनबी समाज (Akhil Bhartiya Lonari Kunbi Society) भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में 14 फरवरी 2021, दिन रविवार को बरखेड़ा, भोपाल में कुनबी समाज का 16 वॉ नि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं महिलाओं का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित होगा। समाज के होशंगाबाद जिलाध्यक्ष आरके सोनारे (District Head RK Sonare) ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia), विश्वास सारंग (Vishwas Sarang), केबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने (National President Vishnu Rane) ने बताया कि सम्मेलन में नि:स्वार्थ भावना से सेवा करने वाले डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, समाजसेवी एवं समाज में अपना योगदान देने वाले महान कर्मवीर कोरोना महायोद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ह्यमिनिटी की दवाई एवं मास्क वितरण किए जाएंगे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज की अलग-अलग क्षेत्र जैसे शिक्षा, चिकित्सा, वकालत, व्यवसाय, तकनीकि, सीए, राजनीति, सामाजिक कार्य, प्रशासनिक क्षेत्र आदि में सक्रिय महिलाओं को कुनबी शक्ति अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर युवक-युवतियों के बायोडाटा की पुस्तिका का भी प्रकाशन किया जाएगा।