इटारसी। कृषि उपज मंडी में किसान, हम्माल भी अब शुद्ध एवं शीतल जल पीयेंगे। मंडी समिति के प्रस्ताव के बाद परिसर में शुद्ध एवं शीतल पेयजल संयंत्र लगाया गया और आज दोपहर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने आरओ वॉटर सहित मंडी समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। इससे पहले विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ मंडी के नए कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष डा. शर्मा ने कहा कि आरओ का जमाना है और अब मंडी में किसान, हम्माल और कर्मचारियों को शुद्ध एवं ठंडा पानी पीने को मिलेगा। मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने बताया कि वे होटलों में जाते थे, लोगों को शुद्ध आरओ वॉटर पीता देखकर उनके मन में जिज्ञासा होती थी कि वे मंडी मेंं हम्मलों और किसानों के लिए भी शुद्ध एवं शीतल जल की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने मंडी सदस्यों की सहमति से परिसर में आरओ वॉटर सिस्टम लगाया है। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सीएमओ सुरेश दुबे, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा, नरेंद्र सिंह सोलंकी सहित सभी मंडी सदस्य मौजूद थे। संचालन अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कैसे आया मंडी अध्यक्ष के मन में शुद्ध एवं शीतल जल का आईडिया
For Feedback - info[@]narmadanchal.com