इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज संगठन के सात समूह 12 सेक्टर में जिले के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में सामूहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण अभियान चला रहे हैं।
अक्षय तृतीया पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चौरिया कुर्मी समाज द्वारा गत एक माह से निमंत्रण अभियान चल रहा है। वर्तमान में यह अभियान हरदा, होशंगाबाद एवं बैतूल जिले के सामाजिक ग्रामों में चल रहा है। विशेषकर होशंगाबाद जिले के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में समाज संगठन के कार्यकर्ता पहुंचकर पीले चावल डालकर निमंत्रण पत्र प्रदान कर रहे हैं। शुक्रवार को भी ग्राम बोरतलाई, बैंगनिया में समाज संगठन के सदस्य नवल पटेल, अरुण बड़कुल, शिव जी पटेल, लाड़ली पटेल, मनोज चौधरी, कक्कू जी पटेल, लल्ला पटेल, राहुल चौधरी, शेखर चौरे, संदीप पटेल, हरिकिशोर पटैल आदि ने घर-घर पहुंचकर सामाजिक सदस्यों को सामूहिक विवाह सम्मेलन के महत्व से अवगत कराया और कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इसी प्रकार अन्य सेक्टरों में भी संगठन के सदस्य सतत अभियान चला रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ग्रामीण अंचलों में निमंत्रण अभियान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com