इटारसी। मुस्कान बालिका गृह में रहने वाली अनाथ बालिकाओं के साथ रक्षाबंधन के पावन पर्व पर युवा-शक्ति, इटारसी के सदस्य रक्षाबंधन पर्व मनाने पहुँचे तो मुस्कान बालिका गृह में रहने वाली बहनों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक अपने युवा भाइयों का स्वागत किया।इस अवसर पर संस्था प्रमुख मनीष ठाकुर ने कहा कि आज बच्चियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है कि युवा-शक्ति,इटारसी के सभी युवा साथी हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्षाबंधन का पर्व मनाने हमारी संस्था में आये है आप लोगों के आने से संस्था की सभी बच्चियां में बहुत ही उत्साह एवं खुशी का वातावरण है तत्पश्चात अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण एवं पारिवारिक वातावरण में मुस्कान गृह की बहनों ने अपने सभी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर,आरती उतारकर अपने भाइयों के सुखमय जीवन की मंगलकामनाओं के साथ मुँह मीठा कराया।भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हुए उपहार स्वरुप रुमाल,हेयर बेंड,चॉकलेट,कम्पास,पेंसिल,रबर,शार्पनर भेंट किये।इस अवसर पर युवा-शक्ति,इटारसी के कुलदीप रावत,गोलू मालवीय,ज्वाला सिंह,जवाहर राजपूत,विजय चौरे,बिक्कु ठाकुर,धर्मेश सोलंकी,प्रदीप रैकवार,अतुल पटेल,कृष्णकांत शर्मा,सुयश ओसवाल,छोटू अग्रवाल,पवन सोनी,फरहान खान,तौफीक खान,शाहरुख खान,गोपाल मराठा,दिलीप राजपूत के साथ मुस्कान बालिका गृह की शालिनी यादव एवं मोना जोनाथन उपस्थित थी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
युवा शक्ति के सदस्यों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व
For Feedback - info[@]narmadanchal.com