इटारसी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के आह्वान पर कांग्रेसियों ने आज वार्ड नं 6 ओवर ब्रिज नीचे स्थित श्री राम मंदिर में पुरानी इटारसी में दोपहर 12 से 2 बजे तक हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ निरंतर करके श्री राम लला व हनुमान जी की भव्य आरती की।
कार्यक्रम के विषय में अवध पाण्डेय (Avadh Pandey) व संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने बताया कि मंदिर में प्रवेश से पूर्व उपस्थित साथियों के हाथों को सेनेटाइज किया। फिर हनुमानजी महाराज (Hanuman ji) के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर चालीसा का पाठ प्रारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल (Ravikishore Jaiswal), जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष रमेश वामने (Ramesh Bamne), अर्जुन सिंह ठाकुर, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शरद वामने, धर्मेन्द्र मालवीय, नरेश चौहान, नारायण सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र पाठक, अरविंद चन्द्रवंशी, कैलाश चौरसिया, अनूप गाचले, कन्हैयालाल वामने, दिलीप गोस्वामी, अजय अहिरवार, निखिल पांडेय, अखिलेश शर्मा, पं. खुमाश शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राम मंदिर में किया हनुमान चालीसा पाठ (Hanuman Chalisa)

For Feedback - info[@]narmadanchal.com