
लायंस क्लब ने दिये गरीबों को कंबल
इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल ने ठंड को देखते हुए गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया।
क्लब के सदस्यों ने यहां श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में पहुंचकर यहां बैठे गरीबों को कंबल वितरण किए। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष वंदना ओझा, सचिव अलका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी रघुवंशी, अश्विन अग्रवाल, रॉकी बत्रा, निकिता जैन, पारस जैन, राशि साहू, डॉ विजेंद्र बड़कुल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
CATEGORIES इटारसी समाचार