इटारसी। चुनाव आयोग ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया का प्रचार- प्रसार करने को कहा है। डीईओ अनिल वैद्य ने इस संबंध में सभी बीईओ, प्राचार्यो को पत्र लिखकर कहा है कि लोकसभा चुनाव ईवीएम और व्हीव्ही पैठ मशीन से मतदान प्रक्रिया किस तरह करनी है, के बारे में फ्लैक्स लगाकर ग्रामीणों को जागृत करें। इसके अलावा बच्चों के साथ पालकों और आगुतंको के मध्य जाकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरुक करें।
शिक्षकों को मतदान जागरुकता के लिए आदेश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







