स्वच्छता एप्लीकेशन का होने लगा है बड़ी संख्या में प्रयोग
इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत शहर में इन दिनों आमजन के मोबाइल में स्वच्छता एप्लीकेशन डाउनलोड कराने का काम अंतिम चरण में है। आज अदालत परिसर में जाकर अधिवक्ता संघ के सदस्यों के मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करायी। इसी तरह से आरपीएफ थाने में भी एप डाउनलोड का काम चला तो एमजीएम स्कूली, जीनियस प्लानेट स्कूल सहित बैंकों में भी कर्मचारियों के मोबाइल में स्वच्छता एप्लीकेशन डाउनलोड कराके उनको सफाई कराने के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
शाम को मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा को स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में लगी टीम के सदस्यों ने बैच लगाए। विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने डॉ. शर्मा को बैच लगाए। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, राजा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा संदेश पुरोहित, सभापति भरत वर्मा, राकेश जाधव, युमो नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, जगदीश मालवीय, शुभम राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। डॉ. शर्मा ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता पर नगर पालिका इटारसी प्रारंभ से ही ध्यान दे रही है। हमें खुशी है कि इसमें जनता भी जागरुकता का परिचय दे रही है। बैच भी बांटे जा रहे हैं। एप्स के माध्यम से जो मैसेज मिल रहे हैं उन पर अमल होने लगा है। उम्मीद है हम स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में पहले नंबर पर आएंगे।
नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, स्वच्छता सभापति राकेश जाधव ने आग्रह किया है आमजन भी जागरुकता का परिचय देकर नगर में स्वच्छता कार्यों में सहयोग करें और नगर को नंबर 1 बनाएं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, ब्रांड एम्बेसडर जयकिशोर चौधरी, रोहित नागे, कन्हैया गुरयानी सहित टीम के कमलकांत बडग़ोती, अमित चौरे, प्रीतम जोठे, संगम महाले, कृतिका पालीवाल भी स्कूल-कालेजों में जाकर स्वच्छता एप्लीकेशन डाउनलोड करा रहे हैं। जल्द ही इसका दूसरा चरण प्रारंभ होगा जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत अन्य कार्य प्रारंभ किये जाएंगे।
सफाई के प्रति जागरुक हो रहे हैं नागरिक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







