
सोलह रिपोर्ट नेगेटिव आयी
इटारसी। जिले से भोपाल भेजी गये कोविड-19 सेंपल में से आज 16 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं, जबकि 10 नये सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। अब तक 633 सेंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और 622 रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। कुल 11 सेम्पल आना शेष है।
स्वास्थ्य विभाग के आज शाम के बुलेटिन के अनुसार अब तक भेजे 633 सेंपल में से 579 रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं। दस सेंपल रिजेक्ट हुए हैं जबकि 33 पॉजिटिव थे। अभी दो मरीज कोविड केयर सेंटर इटारसी में भर्ती है और एक का दूसरी रिपीट सेंपल एम्स भोपाल जांच के लिए भेजा गया है। यदि वह नेगेटिव आता है तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें 94,286 लोगों की डोर-टू-डोर जाकर स्क्रीनिंग कर चुकी है जबकि अब तक 35,949 लोगों को होम कोरेन्टाइन किया है।
TAGS corona negative reportcorona quarantinecorona reportcorona samplecovid care centerItarsiquarantine