इटारसी। शासकीय एम.जी.एम.पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई के छात्र सौरभ धुर्वे बी.काम तृतीय वर्ष ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (रा.से.यो.) ‘‘अंतर्राज्यीय आदिवासी युवा समागम‘‘ के लिए डान बास्को इंस्टिटयूट खरगोली, गुवाहाटी (असम) के लिए 02 मार्च से 08 मार्च 2020 तक पूर्णरूप से सहभगिता की, जिसमें छात्र ने बरकतउल्ला विष्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
छात्र की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डा.आर.के.तिवारी, डा. राकेश मेहता, कार्यक्रम अधिकारी (रा.से.यो.) डा. मुकेश कुमार बडोले एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ ने चयन हेतु बाधाई दी एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अंतर्राज्यीय आदिवासी युवा समागम में की सहभागिता

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








