अंतिम दिन चारों विधानसभाओं से हुए कुल 58 नामांकन दाखिल

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख को जिले की चारों विधानसभा में कुल 58 नामांकन पत्र दाखिल किये। इनमें जिले की विधानसभा 136-सिवनीमालवा से 16, 137-होशंगाबाद से 16, 138-सोहागपुर से 14 एवं 139-पिपरिया विधानसभा से 11 नामांकन दाखिल किये हंै।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र 136-सिवनीमालवा में मेघराज पिता गुलदार ने बहुजन समाज पार्टी से, राजश्री पिता शंकरसिंह ने आम आदमी पार्टी से, ओमप्रकाश पिता हजारीलाल रघुवंशी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, ओमप्रकाश रघुवंशी पिता हजारीलाल रघुवंशी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, हजारीलाल रघुवंशी पिता नन्हूसिंह रघुवंशी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, दीपक अश्वारे पिता गब्बू सिंह अश्वारे ने बहुजन संघर्ष दल से, प्रेमशंकर वर्मा पिता कुंजीलाल वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से, दिनेश कुमार पिता महेश प्रसाद ने अंबेडकर राईट पार्टी आफ इंडिया से, बदामीलाल पिता भागीरथ ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, बदामीलाल पिता दउआ ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, सुधीर कुमार गौर पिता श्रीप्रकाश ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, फूलचंद पिता फदालीलाल ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, संतोष पिता मदनलाल ने भारतीय जनता पार्टी से एवं प्रवीण कुमार अवस्थी पिता सूर्यकांत अवस्थी ने सपाक्स पार्टी से, 137-होशंगाबाद से विनोद कुमार पिता मन्नालाल ने दो नामांकन पत्र बहुजन समाज पार्टी से दाखिल किये हैं। जितेन्द्र सिंह पिता विजय सिंह ने सपाक्स पार्टी से, सरताज सिंह पिता अवतार सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, कैलाश सोनकिया पिता रूपचंद सोनकिया ने आम आदमी पार्टी से, सीतासरण शर्मा पिता रामलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से, दिनेश पिता विशम्भर दयाल ने निर्दलीय, धनीराम पिता गजराज ने भारतीय पंचायत पार्टी से, कृष्ण मोहन पटेल पिता स्व. शंकरलाल पटेल ने निर्दलीय, मुकेश बाबू अहिरवार पिता स्व. खूबीराम अहिरवार ने निर्दलीय, व्हीएस अवस्थी (विद्याशंकर अवस्थी) पिता यदुनंदन प्रसाद अवस्थी ने प्रोउतिष्ठ सर्व समाज से, राजेन्द्र प्रसाद मगरैया पिता भैयालाल मगरैया ने बहुजन संघर्ष दल से एवं सरजे राव सहारे पिता स्व. मारोत राव सहारे ने बहुजन मुक्ति पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। 138-सोहागपुर से धनसिंह अहिरवार पिता रमेश सिंह अहिरवार ने बहुजन समाज पार्टी से, विजयपाल सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय शंकर सिंह राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी से, सतपाल पिता अर्जुन लाल पलिया ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, मुकेश कुमार पिता नर्मदा प्रसाद ने आम आदमी पार्टी से, रामेश्वर पिता रामसिंह ने निर्दलीय, जीवन सिंह उइके पिता तुलसी राम उइके ने गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से, हीरालाल पिता सुखराम ने निर्दलीय, देवेन्द्र पिता किशोरीलाल ने निर्दलीय, गणेश पिता किशन ने निर्दलीय से, भगवानदास पिता बारेलाल ने निर्दलीय, यशवंत सिंह मीना पिता किशोरीलाल मीना ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। 139-पिपरिया विधानसभा से ठाकुरदास नागवंशी पिता चुन्नीलाल ने भारतीय जनता पार्टी से, कडोरी पिता नन्हेलाल ने रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) से, हरीश कुमार पिता तुलाराम बेमन ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, आरएन गढ़वाल पिता चरण सिंह गढ़वाल ने भारतीय जनता पार्टी से, संजय अहिरवार पिता रेवती प्रसाद अहिरवार ने बहुजन संघर्ष दल से, नन्हेलाल वंशकार पिता गन्नूलाल वंशकार ने गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से, सुश्री सीमा कैथवास पिता द्वारका प्रसाद कैथवास ने भारतीय जनता पार्टी से, मनोज पिता रमेश ने समाजवादी पार्टी से एवं संजय कोरी पिता मोहनलाल कोरी ने आम आदमी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इस तरह से जिले की विधानसभा सिवनीमालवा में कुल 25, होशंगाबाद में 27, सोहागपुर में 19 एवं पिपरिया में 16 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। समस्त प्राप्त 87 नामांकन पत्रों की संवीक्षा सोमवार 12 नवंबर को की जायेगी तथा बुधवार 14 नवंबर तक उम्मीदवारी से अपने नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जायेगी और चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। मतदान बुधवार 28 नवंबर को होगा तथा मतों की गणना मंगलवार 11 दिसम्बर को की जायेगी।

error: Content is protected !!