इटारसी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एसडीएम हरेन्द्र नारायण के साथ पहली बार नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी से दफ्तर का निरीक्षण कराने को कहा। सबसे पहले स्थापना शाखा में निरीक्षण किया और यहां सब इंजीनियर संतोष सिंह बैस की बिना सूचना के अनुपस्थिति पर कार्यालय अधीक्षक पर नाराज हुए और दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
नगर पालिका कार्यालय में स्थापना, जलशाखा, भवन शाखा, कम्प्यूटर शाखा और राजस्व शाखा का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने सीएमओ के केबिन में सभी शाखाओं के प्रमुखों की एक बैठक ली और उनसे व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। केबिन में उन्होंने शाखा प्रमुखों से कहा कि यहां की व्यवस्थाएं बेहतर हैं। नगर पालिका एक ऐसी एजेंसी है, जिसकी शिकायत होती रहती हैं। लेकिन, विचलित हुए बिना आपको अपना काम दुरुस्त रखना है। उन्होंने रेवेन्यू पर चर्चा में कहा कि जो दस्तावेज मांगे जाएं, समय पर जाना चाहिए कलेक्टर ने शहर की सफाई व्यवस्था के प्रति भी संतोष व्यक्त कर इसमें और सुधार के निर्देश दिए।
सब इंजीनियर बिना बताए लापता
नगर पालिका के सब इंजीनियर संतोष सिंह बैस बिना हाजरी लगाए, बिना कार्यालय अधीक्षक को जानकारी दिए, अवकाश पर गये हैं। जब उनके विभाग की जानकारी के लिए उनको बुलाया तो पता चला कि वे अवकाश पर हैं। एसडीएम हरेन्द्रनारायण ने पूछा कि उनका कोई आवेदन है, तो ओएस संजय सोहनी ने कहा कि नहीं। एसडीएम हरेन्द्र नारायण से नाराज होते हुए कहा कि आपने अब तक उनकी अनुपस्थिति क्यों नहीं लगायी है? कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि सब इंजीनियर का दो दिन का वेतन काटिए।
दो दिन में बिलों का भुगतान करें
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भवन निर्माण शाखा में जानकारी प्राप्त की और फिर जल शाखा में पहुंचे। यहां उन्होंने बिलों के विषय में जानकारी लेकर फाइल मांगी तो कुछ बिल करीब पंद्रह से बीस दिन पुराने मिलने पर पूछा कि इनको पास होने में इतनी देर क्यों? लिपिक संजय दुबे ने बताया कि सारी प्रक्रिया के बाद सीएमओ के पास पहुंचते हैं। उनके पास लेखा शाखा से आए हैं। सीएमओ के हस्ताक्षर के बाद पुन: लेखा में जाएंगे। कलेक्टर ने लेखापाल रत्नेश पचौरी को कहा कि बिल दो दिन में भुगतान करें।
एसडीएम फाइलों की पूछताछ करते रहे
कलेक्टर के नगर पालिका में चले निरीक्षण के दौरान ज्यादातर वक्त एसडीएम हरेन्द्र नारायण राजस्व विभाग से फाइलों के विषय में ही पूछताछ करते रहे। उन्होंने सब इंजीनियर आदित्य पांडेय और राजस्व निरीक्षक भरतलाल सिंघावने से पूछा कि कौन सा बाबू है, जो फाइलें नहीं दे रहा है, बताईये? इस दौरान आरआई बीएल सिंघावने ने कहा कि सर, संजीव श्रीवास्तव के पास सूचना भेजी थी, लेकिन उन्होंने यह कहा कि वे अभी परेशान चल रहे हैं, उनके पास कोई फाइल नहीं है, उनको परेशान नहीं किया जाए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अगली बार आऊं तो सब दुरुस्त मिलना चाहिए
For Feedback - info[@]narmadanchal.com