वर्षा का औसत गड़बड़ाया, पिछले वर्ष से पिछड़े
इटारसी। बीते चौबीस घंटे में जिले की बनखेड़ी (Bankhedi) तहसील में सबसे अधिक और पचमढ़ी (Pachmari) में सबसे कम वर्षा रिकार्ड की गई है। बनखेड़ी तहसील में 24 घंटे में 65.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई जबकि पचमढ़ी में 02.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई। शुरुआत से जिस प्रकार बारिश हुई, उससे पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक वर्षा रिकार्ड हुई। लेकिन, मानसून के मध्य में आकर पिछले वर्ष के मुकाबले बारिश के आंकड़े पिछड़ गये।
जिले में अब तक अर्थात 1 जून से 29 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 348.5 मिमी औसत वर्षा हुई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 414.0 मिमी वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में 19.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 29 जुलाई 2020 तक तहसील होशंगाबाद में 408.2 मिमी, सिवनी मालवा में 363.6, इटारसी में 314.6, बाबई में 261.6, सोहागपुर में 363.3, पिपरिया में 337.0, बनखेड़ी में 380.0, डोलरिया में 195.8 एवं पचमढ़ी में 512.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मिमी है। गत वर्ष 1 जून से 15 अक्टूबर तक जिले में कुल 1776.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के सेठानी घाट (Sethani Ghaat) का एलार्म स्तर 964 फीट है और खतरे का जल स्तर 967 फीट है। आज की स्थिति में सेठानी घाट का जल स्तर 934.50 फीट है। तवा जलाशय (Tawa Dam) का जल स्तर 1128.10 फीट, बरगी जलाशय (Bargi Dam) का जल स्तर 415.20 मीटर है तथा बारना जलाशय (Barna Dam) का जल स्तर 344.86 मीटर है। तवा जलाशय का अधिकतम 1166 फीट, बरगी का 422.76 मीटर तथा बारना जलाशय का अधिकतम जल स्तर 348.55 मीटर है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अच्छी शुरुआत के बावजूद पिछले वर्ष से वर्षा के आंकड़े कम हो गया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com