बनखेड़ी। बनखेडी ब्लाक के ग्राम पुरैना रंधीर के समाजसेवी पं मुकेश बसेडिया ने कोरोना वायरस की महामारी में गाडरवारा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र जंगलो में बसे आदिवासी परिवारों को लगातार जागरूक कर राशन के साथ जरुरी किराना सामान, मास्क वितरण कर रहे है।
इसी क्रम मे पहाड की आखिरी चोटी पर बसे तलैया, पटकना, भातौर ग्राम में आदिवासी परिवारों को किराने के साथ राशन सामग्री , मास्क , महिलाओ, बच्चो को वस्त्र तथा ओआरएस के पाउच वितरित किये। कोरोना वायरस हेतु जागरूक कर साफ-सफाई व सावधानियो बतायी।
सेवा के लिये गाडरवारा अनुविभागीय दंडाधिकारी राजेश शाह ने मुकेश बसेडिया को धन्यवाद पत्र भी प्रेषित कर शुभकामनाएं प्रदान की।
सेवाकार्य मे पं प्रकाश दुबे, नेतराम कौरव, मनोज भरिया , गोरेलाल भरिया व भूरा जाटव का विशेष योगदान है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अति दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचा रहे राशन सामग्री

For Feedback - info[@]narmadanchal.com