नर्मदापुरम। अनंत वागेश कनमडिकर अंडर-13 बालक वर्ग अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीसीए ग्राउंड पर आयोजित है जिसका पहला मैच उज्जैन संभाग ने पारी और 74 रनों से जीता।
नर्मदा पुरम क्रिकेट संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पूल सी के पहले मैच में उज्जैन की शानदार गेंदबाजी के सामने नर्मदापुरम की टीम पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में महज 65 रनों पर आल आउट हो गई। इस प्रकार उज्जैन संभाग की टीम ने पारी और 74 रनों से विजय प्राप्त की।
उज्जैन की ओर से भविष्य योगी पहली पारी में दोनों पारी में 8 विकेट एवं अनुग्रह काले ने 7 विकेट लिए। नर्मदापुरम डिवीजन की ओर से पहली पारी में काव्यांश भालेकर ने 49 रनों का योगदान दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए भविष्य योगी एवं अनुग्रह काले को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में बेस्ट फील्डर युवराज जायसवाल उज्जैन और वैभव तोमर नर्मदापुरम को दिया।
इस अवसर पर एमपीसीए ऑब्जर्वर उज्जैन नितिन श्रीवास्तव, चयनकर्ता अंकित श्रीवास्तव उज्जैन संभाग क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी सुरेन्द्र काबरा, एनडीसीए सचिव अनुराग मिश्रा, एमपीसीए अंपायर राकेश चंदेल, मधुर नाहर, स्कोरर, भावेश पंडित, नर्मदा पुरम सीनियर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष संजय नाफड़े, सिलेक्टर सुनील कालोसिया, डिवीजन अंपायर नितेश राजपूत, कोच नर्मदापुरम अनिकेत परमार, मैनेजर चेतन राजपूत सहित नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सदस्य एवं ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।