इटारसी। कल 9 दिसंबर को गगन गगन होटल के ऊपर सुबह 11 बजे से मप्र पटवारी संघ की जिला स्तरीय मीटिंग होगी। बैठक में संघ के प्रांतीय संरक्षक कोदर सिंह मौर्य एवं संभाग अध्यक्ष दिनेश तिवारी, जिलाध्यक्ष अंजू नारोलिया उपस्थित रहेंगी। बैठक में अधिकारियों की कथित प्रताडऩा से तंग होने के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। संघ ने सभी पटवारियों से अनुरोध किया है कि वे आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें। बैठक में अनावश्यक आदेशों का जबरदस्ती पालन कराए जाने, अधिकारियों के अव्यवहारिकता के संबंध में, लेट नाइट तहसील में बुलाए जाने, अभद्रता से बात किए जाने जैसी बहुत सी समस्याओं पर चर्चा के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध में लिखित में ज्ञापन दिया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अफसरों से तंग पटवारी कल बनाएंगे रणनीति
For Feedback - info[@]narmadanchal.com