इटारसी। लगातार पड़ रही छुट्टियों और विधानसभा चुनाव के कारण आगामी आठ दिन में केवल दो दिन के लिए ही कृषि उपज मंडी खुलेगी। किसानों को यदि अपनी उपज बेचना है तो उसके लिए सप्ताह यानी सोमवार तक का इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच महज एक दिन मंडी सोमवार को खुलेगी फिर लगातार तीन दिन बंद रहेगी और शुक्रवार 30 नवंबर को ही खुलेगी।
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी में 23 नवम्बर को गुरुनानक देव जयंती का अवकाश रहेगा। 24 को चौथे शनिवार और 25 को रविवार होने से मंडी बंद रहेगी। सोमवार 26 नवंबर को एक दिन के लिए मंडी खुलेगी। इसके बाद कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी के कारण 27,28 और 29 नवंबर को मंडी बंद रहेगी और फिर शुक्रवार 30 नवंबर को खुलेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अब अगले हफ्ते ही खुलेगी मंडी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com