जिले में 285 केन्द्रों पर गेहूं खरीदी का कार्य जारी
इटारसी। जिले में पिछले 12 दिनों में 200750 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जिलेभर में 290 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं जिनमें से 285 पर खरीद कार्य चल रहा है और अब तक 30026 किसानों से गेहूं खरीदी की जा चुकी है, और करीब 125510 मैट्रिक टन का परिवहन भी किया जा चुका है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 15 अप्रेल से सतत जारी है। ई उपार्जन पोर्टल पर जिले के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए कुल 290 केन्द्रों का निर्धारण किया है जिसमें से 285 केन्द्रों पर गेहूं खरीदी का कार्य किसान को अग्रिम एसएमएस प्राप्ति के आधार पर किया जा रहा है। आज तक जिले के 30026 किसानों से 200750 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है। उपार्जित गेहूं में से 125510 मे.टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे एसएमएस प्राप्ति के आधार पर उपार्जन केन्द्र पर जाकर अपनी उपज का विक्रय करें।
कोरोना से सुरक्षा को लेकर व्यवस्था
किसानों से गेहूं खरीद केन्द्रों पर वैश्विक बीमारी कोरोना से बचाव के लिए शासन की ओर से व्यवस्था भी की गई है। खरीद केन्द्रों पर साबुन और बाल्टियों में पानी के अलावा सेनेटाइजर का इंतजाम भी किया गया है। इन दिनों पड़ रही गर्मी को देखते हुए खरीद केन्द्रों पर छांव का इंतजाम और पेयजल के लिए शीतल जल का भी इंतजाम किया है। जहां खेतों में खरीद केन्द्र बने हैं, वहां पेड़ के नीचे छांव में किसानों को आराम मिल रहा है। खरीद केन्द्रों पर आने वाले किसानों को केन्द्र से ही मास्क प्रदान करने की व्यवस्था है तो इस दौरान शारीरिक रूप से दूरी बनाकर काम करने को प्राथमिकता दी जा रही है।