अभी जल्द नहीं मिलने वाली है बारिश से राहत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मप्र सहित होशंगाबाद जिले में आगे वर्षा की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी और बारिश होगी। दरअसल, कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश एवं उससे लगे दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है, साथ ही साथ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक बना है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण दिशा की ओर झुका हुआ है। मानसून द्रोणिका अनूपगढ़, अलवर, ग्वालियर, कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए डाल्टनगंज, बरहमपुर से बंगाल की खाड़ी तक जाती है। एक और द्रोणीका कच्छ से दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से कम दबाव के क्षेत्र होते हुए बिहार के दक्षिण हिस्से के बीच से होते हुए बंगाल तक जाती है। हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे लगे सौराष्ट्र और कच्छ के क्षेत्र में बना है जो 1.5 से 2.1 किलोमीटर के बीच पर स्थित है। इन परिस्थिति में मध्यप्रदेश और होशंगाबाद आगे भी में अच्छी वर्षा की संभावना बनी हुई है। होशंगाबाद जिले में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज, चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।

बांध और नर्मदा की स्थिति
सेठानी घाट 959.60 फिट
तवा डेम 1165.20 फिट
बरगी डेम 422.55 मीटर
बारना डेम 348.30 मीटर
तवा डेम और बारना डेम के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। बरगी डेम जबलपुर के 11 गेट खोले गये है जिसमें 9 गेट 3 मीटर, 2 गेट 2 मीटर, खोले गये है जिससे 165345 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

error: Content is protected !!