इटारसी। रामपुर पुलिस ने तवा नदी से रेत के उत्खनन के बाद अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ बीती रात और आज सुबह कार्रवाई की। थाना प्रभारी आम्रपाली दहाट के नेतृत्व में मंगलवार की शाम एक ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की। चालक के पास रेत की कोई रॉयल्टी नहीं थी। इसी तरह सुबह जो दो डंपर पकड़े गए उनके पास भी कोई रॉयल्टी नहीं थी। बताया जाता है कि इनमें से एक डंपर एक भाजपा नेता का है, जो केसला ब्लाक का जनप्रतिनिधि रह चुका है।
रामपुर थाना प्रभारी आम्रपाली दहाट ने बताया कि दो डंपर पकड़े हैं, इनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी। सूत्र बताते हैं कि बाद में उक्त भाजपा नेता ने कंपनी की मिलीभगत से रॉयल्टी कटवा ली थी, लेकिन थानेदार ने इसे नहीं माना। थाना प्रभारी का कहना है कि सुबह जब ये डंपर पकड़े गए, उस दौरान कोई रॉयल्टी नहीं थी। इसी तरह से मंगलवार की शाम हो जो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी वह इटारसी के नितिन साहू की बतायी जा रही है। इसके चालक के पास भी रॉयल्टी नहीं थी।