इटारसी। अहिरवार समाज संघ जिला नर्मदापुरम के तत्वावधान में कल 23 मार्च दिन रविवार, दोपहर 12 बजे से चंवर वंश के राजा वीर मथुरा महाराज के महल के भ्रमण का कार्यक्रम होगा।
मथुरा महाराज का गौरवशाली इतिहास है जिन्होंने अपने राज्य काल के समय चमड़े के नोट व सिक्के चलाए। उनका ऐतिहासिक किला तवा नदी के तट पर ग्राम रानीपुर तवा नगर में चमर दल महल के नाम से प्रसिद्ध है। यह वर्तमान स्थिति में छत विक्षत हो चुका है। वीर मथुरा महाराज रविदास समाज के आस्था का प्रतीक हैं। आज भी क्षेत्र में रविदास समाज के घरों में वीर मथुरा जी की पूजा होती है।
उनके इतिहास को जानने के लिए व महल भ्रमण के लिए कल एक दिवसीय प्रोग्राम दोपहर 12 से रखा गया है, जिसमें समस्त सामाजिक बंधुओं से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर चंवर वंश के गौरवशाली इतिहास को जाने। उक्त जानकारी अहिरवार समाज संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अजय अहिरवाल द्वारा दी गई।