इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के सदस्यों ने महाशिवरात्रि मेले के समापन के बाद शाम को होलिका दहन किया और खुशियां मनायी। समिति ने महाशिवरात्रि मेले के निविघ्न समापन पर बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस का भी आभार व्यक्त किया।
समिति का कहना है कि इस बार मेले में किसी प्रकार का वाद-विवाद या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। एसडीएम हरेंद्र नारायण, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव, केसला जनपद सीईओ वंदना कैथल, एसडीओपी उमेश द्विवेदी, एवं थाना प्रभारी राघवेन्द्र चौहान, थाना प्रभारी पथरोटा प्रज्ञा शर्मा, केसला एवं गुर्रा तवानगर के बल तैनात किए थे जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।