इटारसी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसी है, यह सभी जानते हैं। बावजूद इसके इस व्यवस्था में सुधार की कोई गुंजाइश होते दिखती नहीं है। दरअसल ट्रैफिक अमला अपनी गलतियां ही नहीं मानता है तो फिर सुधार की गुंजाइश ही कैसी? रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था में फिर खामी दिखी। रेलवे स्टेशन रोड पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। लेकिन, ट्रैफिक अमला नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को ट्रैफिक का ज्ञान परोस रहा था। आखिरकार जीआरपी के दो जवानों ने आटो चालकों को स्टेशन परिसर में करके जाम को खुलवाया।
शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अत्यधिक होने के कारण दिन में अनेक बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
रविवार को भी हालात ऐसे ही बन गये थे। रेलवे स्टेशन तिराहे से रेलवे मालगोदाम तक करीब आधा घंटे तक लंबा जाम लगा रहा और यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। इधर इस जाम को खुलवाने के लिए ट्रैफिक का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था बल्कि इटारसी थाने में पदस्थ यातायात का पूरा अमला नेशनल हाईवे पर भैरव बाबा मंदिर के पास वसूली में व्यस्त था। मालगोदाम के पास आटो चालक हमेशा की तरह रोड पर खड़े थे और इसी दौरान कुछ ट्रक और बस जैसे बड़े वाहन भी आमने-सामने हुए तो लंबा जाम लग गया। हालात ऐसे बन गये कि किसी को निकलने के लिए जगह नहीं थी। इस दौरान कोई भी पुलिस कर्मी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए नहीं आया। अलबत्ता जीआरपी के दो सिपाहियों ने आकर हालात संभाले।
जब यातायात प्रभारी व्हीएस घुरैया से इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है, हम सुरक्षित यातायात के लिए राहगीरों को समझाईश दे रहे थे।