इटारसी। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था परिवर्तन ने आज अपने आपरेशन कल्पतरु के अंतर्गत पीपल का एक और पेड़ सफलता से री प्लांट किया। संस्था का यह अभियान शासकीय एमजीएम कालेज के पास निर्माणाधीन पुलिस कालोनी में चल रहा है।
इस कालोनी में प्रस्तावित पार्क में निर्माणाधीन क्षेत्र में आ रहे सोलह पेड़ों को शिफ्ट करके री-प्लांट करना है। संस्था अब तक दो पीपल और एक नीम का पेड़ री-प्लांट कर चुकी है। पीपल के इस पेड़ को शिफ्टिंग के लिए विगत एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही थी। आज एक बड़ी क्रेन के माध्यम से करीब पच्चीस फुट ऊंचा पीपल को पेड़ उसके मूल स्थान से शिफ्ट करके करीब पचास मीटर दूर री-प्लांट किया गया है। संस्था के अखिल दुबे ने बताया कि आगामी दिनों में नीम और जामुन के पेड़ शिफ्ट किए जाएंगे इसके बाद पुलिस थाने के पास स्थित पीपल का पेड़ शिफ्ट किया जाएगा ताकि वहां भी कालोनी निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके।