इटारसी। जीआरपी के आरक्षक ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना डेढ़ माह का वेतन जमा किया है। आरक्षक ने अपने आला अधिकारी रेल पुलिस अधीक्षक और टीआई बीएस चौहान की प्रेरणा से यह कार्य किया है।
आरक्षक खेमंत पांडेय ने अपना डेढ़ माह का वेतन 79 हजार रुपए कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए समर्पित किये हैं। इसमें 46 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में और 23 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये हैं। खेमंत ने अपने अधिकारियों को इस आशय का एक पत्र देकर डेढ़ माह का वेतन देने की इच्छा जतायी थी जिसे नियोक्ता अधिकारी ने स्वीकृत ककिया और डेढ़ माह का वेतन दोनों राहत कोष में जमा भी कर दिया है। श्री पांडे की इस सह्रदयता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि उनका यह पुण्य कृत्य अन्य लोगों के लिए प्रेरणा भी बनेगा और वो भी आगे आकर यह पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इस संबंध में श्री पाण्डे ने बताया कि इस संकट की घड़ी में वह देशसेवा में ड्यूटी पर तैनात हंै और अपना दायित्व निभा रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आरक्षक ने जमा किया डेढ़ माह का वेतन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com