होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला अस्पपताल में आवश्यक उपकरणों एवं दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता है।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के दोनों स्टोरों में 2 अप्रैल 2020 की स्थिति में डिस्पोजेवल थ्री लेयर मास्क 25 हजार 600 है। इसी तरह एन 95 मास्क 378, लायजोल सोल्युशन 65 नग, सोडियम हायपोक्लोराईड सोल्यूशन 97 ली., सर्जिकल स्प्रिट 250 नग, डिस्पोजेवल ग्लब्स 32 हजार 175, फॉगिंग सोल्युलशन (5 लीटर) 20 नग, पीपीई किट 265 नग, वीटीएम किट 185 नग, हैण्ड सेनेटाईजर 180 मिली के 3215 नग, हायड्रो आक्सीक्लोरीन 400 एमजी की गोली 4100 उपलब्ध है।
डॉ जैसानी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपकरण व सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता जिले में है। मोबाइल हैल्थ टीम व रेपिड रिस्पोंस टीम द्वारा व्यापक रूप से कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग की जा रही है।
डॉ जैसानी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु विभाग का पूरा अमला युद्ध स्तर पर कार्यरत है। जिले के सभी विकासखंडों सहित 84 चिकित्सा अधिकारी, 2 पीजीएमओ, 239 एएनएम, 267 स्टाफ नर्स, 42 फार्मेसिष्ट 94 लेब टेक्निीशियन निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिले में कुल 9 आईसोलेशन वार्ड बनाए हैं। सभी अनुविभागों में आईसोलेशन हेतु 23 संस्थानों के 1588 पलंग अधिग्रहित किए हैं। क्वारेंटाईन वाली संस्थाओं में शुद्ध पेयजल एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। इन संस्थानों में चक्रीय क्रम में मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई है। जिला प्रशिक्षण केन्द्र में कोरोना संबंधी व अन्य सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाया है, जिसका दूरभाष 07574-254446 है। कंट्रोल रूम में चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ द्वारा आमजनों से संबंधित जानकारी व शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
आवश्यक उपकरणों एवं दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
