इटारसी। कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार के लिए इटारसी ऑयल्स एंड फ्लोर्स प्रायवेट लिमिटेड के सीनियर स्टाफ एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 75 हजार रुपए की राशि प्रदान की है।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा को भेजे एक पत्र में कारखाना प्रबंधक ने बताया कि इटारसी ऑयल्स एंड फ्लोर्स प्रायवेट लिमिटेड खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक सोया प्रोसिसिंग और रिफाइनरी यूनिट है। आपदा की इस स्थिति में कारखाना के सीनियर स्टाफ एवं कर्मचारियों ने 75 हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

इटारसी ऑयल्स ने सीएम रिलीफ फंड में दिये 75 हजार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com