इटारसी। नर्मदापुरम जिले की इटारसी में स्थित आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर में फिर एक तेंदुआ जली हुई अवस्था में मृत मिला है। परिसर के मैगजीन हाउस के पास एक मादा तेंदुए की करंट लगने से मौत होने का अनुमान है। इसकी उम्र दो से तीन वर्ष बतायी जा रही है। इससे पूर्व भी दो तेंदुए की यहां किसी न किसी कारण से मौत हो चुकी है।
शुक्रवार को मिले मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम आज इटारसी के बाघदेव वन चौकी में किया। इस मौके पर डीएफओ मयंक गुर्जर, एसडीओ मानसिंह मरावी, डॉ. प्रशांत देशमुख, डॉ. ज्योति नावड़े, डॉ. शिल्पा और नायब तहसीलदार हीरू कुमरे उपस्थित रहे। तेंदुए की मौत कैसे हुई इसका सही कारण जबलपुर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।