उद्योनगरी को चैन पुलिंग और पुणे एक्सप्रेस को सिग्नल ब्रेक कर दिया वारदात को अंजाम
इटारसी। यहां से करीब सौ किलोमीटर दूर हरदा और खिरकिया के बीच भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात बदमाशों ने तीन ट्रेनों को टारगेट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दो ट्रेन में यात्रियों का माल उड़ाने में कामयाब हो गए जबकि एक ट्रेन को रोकने की उनकी कोशिश असफल रही। घटना मंगलवार और बुधवार की आधी रात की बतायी जा रही है।
सूचना मिलने पर इटारसी से एसडीओपी अजय सेंगर, जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान, खिरकिया चौकी प्रभारी पीडी दंडोतिया समेत हरदा पुलिस, जीआरपी एवं आरपीएफ चौकी का फोर्स बदमाशों की तलाश में जुटा रहा, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आए। लुटेरे करीब आधा दर्जन बताये जाते हैं जो नकाबपोश थे। लुटेरों ने उद्योगनगरी एक्सप्रेस को चैन पुलिंग कर और पुणे एक्सप्रेस को रेड सिग्नल करके रोका था।
उद्योगनगरी एक्सप्रेस से आए थे बदमाश
माना जा रहा है कि बदमाश भुसावल से उद्योगनगरी एक्सप्रेस से आए थे और भिरंगी रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर ट्रेन को चेन पुलिंग करके रोका और वारदात को अंजाम दिया। 12173 उद्योगनगरी एक्सप्रेस भुसावल के बाद भोपाल ही रुकती है। रात 1:41 बजे ट्रेन के बी-3 और ए-1 कोच के यात्रियों के बैग एवं जेवरात लूटकर बदमाश आउटर पर उतर गए। लुटेरों ने इस ट्रेन के बाद यहां से गुजरने वाली 01655 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस को रेड सिग्नल कर रोका और बी-4 कोच में घुसकर यात्रियों से लूटपाट की। ट्रेन को रात्रि 2:38 बजे रोका गया। 2: 40 बजे ट्रेन रवाना हो गई। दोनों ट्रेनों के अलावा ट्रेन 12147 सीएसटी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को भी रेड सिग्नल कर रोकने का प्रयास किया, वे एक सिग्नल रेड कर पाए दूसरा ग्रीन था। चालक ने स्टेशन मास्टर से संपर्क किया तो वहां से लाइन क्लीयर मिलने पर चालक ने ट्रेन को नहीं रोका। बताया जाता है कि लुटेरों ने सिग्नल उठाने के लिए पटरी किनारे लगे सिग्नल पर लाल रंग की जिलेटिन लगा दी, जिससे ड्राइवर भ्रमित हो गया और पुणे एक्सप्रेस को रोक दिया।
भुसावल से आए बदमाश
लूट की पहली घटना उस ट्रेन में हुई जो भुसावल से सीधे भोपाल रुकती है। आशंका है कि लुटेरे इसी ट्रेन में सवार थे और सुनसान इलाका आते ही एसी कोच में घुसकर चैन खींचकर लूटपाट की। यहां उतरने के बाद पुणे एक्सप्रेस और स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को भी टारगेट किया। वारदात के बाद लुटेरों ने कीमती सामान निकालकर आधा दर्जन खाली बैग एवं करीब 10 मोबाइल घटनास्थल पर फेंककर भाग गए। बदमाश केवल नकदी और जेवर ही ले गए हैं।
यात्रियों ने किया हंगामा
बताया गया है कि पुणे एक्सप्रेस के इटारसी आने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। यहां समय पर फोर्स नहीं पहुंचा था, हालांकि जीआरपी अफसर इस लूट को चोरी बता रहे हैं, उनका कहना है कि सोते वक्त यात्रियों के पर्स उड़ाए हैं और पूरी वारदात करीब 80 लाख रुपए के अंदर की है, जबकि माना जा रहा है कि ट्रेनों से करीब पांच लाख का माल उड़ाया है।
ये बोले लुटे यात्री
पुणे-जबलपुर में लूट का शिकार महिला यात्री सुरेखा पत्नी पवन गुर्जर मकान नं. 303 सिविल लाइंस जबलपुर के अनुसार वारदात के बाद उन्होंने कोच अटेंडेट को बताया लेकिन उसने भी पीछा नहीं किया। एक संदिग्ध सुबह से कोच के चक्कर काट रहा था। इस ट्रेन से कुछ महिला यात्रियों की झुमकी, मंगलसूत्र लॉकेट, मोबाइल एवं अन्य सामान लूटा गया है।
जीआरपी के अनुसार यह माल गया है
पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस के कोच बी-4 की बर्थ 9 और 17 में यात्री सुरेखा गुर्जर के पर्स से एक मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, दो घड़ी। जबलपुर की ही रोहणी पेंढारकर के दो मोबाइल, 8 हजार नगद, आधार कार्ड, एटीएम।
उद्योगनगरी एक्सप्रेस के बी-3 से रामजी पाठक अपनी पत्नी के साथ बर्थ 47-48 पर यात्रा कर रहे थे। उनकी पत्नी के पर्स में दो मोबाइल और पांच सौ रुपए नगद, अमरनाथ पांडे का मोबाइल, मंगलसूत्र, टॉप्स और पांच हजार रुपए। कोच ए-1 में विन्नी सिंह के तीन पर्स, चार मोबाइल। इस तरह से कुल दस मोबाइल, 13 हजार नगद और जेवर सहित करीब 80 हजार का माल।
इनका कहना है…
बीती रात दो ट्रेनों में अज्ञात बदमाशों ने एसी कोच में सोते वक्त यात्रियों के बैग चोरी किए हैं, तीसरी ट्रेन में बदमाश कामयाब नहीं हो सके। देर रात पूरे इलाके में बदमाशों की तलाश की है। मैसेज पर भोपाल जीआरपी टीम ने जाकर एफआईआर दर्ज की है। इसकी डायरी यहां आने पर खंडवा भेजी जाएगी। यात्रियों से करीब 80 हजार रुपए का माल चुराया गया है।
बीएस चौहान, थाना प्रभारी जीआरपी
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उद्योगनगरी, पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस में यात्रियों से लूट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com