- उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
इटारसी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज इटारसी राजस्व अनुभाग अंतर्गत केसला ब्लॉक के ग्राम भगरदा में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल प्रवेशोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि एकलव्य स्कूल में पढऩा ही छात्र-छात्राओं के भविष्य की मजबूत नींव की आधारशिला है। आप खुश किस्मत हंै कि आपका एडमिशन एकलव्य आवासीय विद्यालय में हुआ है।
प्रभारी मंत्री ने स्कूल के ऑडिटोरियम में छात्र-छात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर भी कहते थे कि देश की असली ताकत शास्त्रों में नहीं अपितु देश की असली ताकत अच्छी शिक्षा में है, इसलिए सभी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। अपने माता-पिता अपने शिक्षकों अपने गांव अपने प्रदेश एवं अपने देश का नाम रोशन करें प्रभारी। मंत्री ने कहा कि माता-पिता ने जिम्मेदारी से आपको यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा हैं उस जिम्मेदारी को अनुभव करके मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें एवं भविष्य में एक अच्छे इंसान बनकर अपना एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
छात्र-छात्राओं से किया संवाद

संवाद के दौरान 12 वीं की छात्रा अनुष्का उइके ने बताया कि उन्हें स्कूल आना अच्छा लगता है क्योंकि स्कूल में उनके दोस्त हैं। भविष्य में वह शिक्षक बनना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें लोगों को समझाना पसंद है। प्रभारी मंत्री ने अनुष्का की बात की सराहना करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करें। जल की उपयोगिता के बारे में समझाइश देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल की उपलब्धता एवं पेयजल स्तर को बढ़ाने की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। क्योंकि जल की आवश्यकता पशु पक्षी एवं मनुष्य को समान रूप से रहती है। विगत वर्षों में धरती का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, पानी का उपयोग व्यक्ति जरूरत से ज्यादा कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को समझाया कि वह हॉस्टल या कहीं अन्य जगह नल से व्यर्थ पानी बहता हुआ देखें तो नल बंद करें। उन्होंने प्राचीन कुए, बावड़ी एवं छोटे-छोटे जल संरचनाओं को बचाने का संदेश दिया।
जल संरक्षण, पौधरोपण का संदेश
एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं से संवाद कर जल की जीवन में महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर पर जल संरक्षण करें साथ ही पौधारोपण भी करें। पानी को रिचार्ज करें। पानी का उपयोग करके पानी को नीचे जमीन पर सतह पर पहुंचाएं, ताकि वाटर लेवल बढे। बारिश के पानी को संरक्षित करने का प्रयास करें। वाटर रिचार्ज करें।
विद्यार्थियों को शिक्षा की डलिया भेंट की
भरगदा में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने अगली कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा की डलिया भेंट की। प्रभारी मंत्री ने कक्षा नवमी में प्रवेश लेने वाले अंकित उइके, कक्षा दसवीं के महेश मर्सकोले, कक्षा 12वीं के मनीष धुर्वे, कला संकाय में प्रवेश लेने वाले छात्र कमल दहिया एवं कॉमर्स में प्रवेश लेने वाली छात्रा सोनम को शिक्षा की डलिया भेंट की।
छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने एकलव्य आवासीय विद्यालय में अध्यनरत उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जिन्होंने कला साहित्य एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता कला साहित्य में नाम रोशन करने वाली छात्रा अर्चना कलमे को सम्मानित किया जिन्होंने कैटिगरी आफ साहित्य में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया था। 12 वीं के छात्र मनीष धुर्वे ने इंग्लिश कांपटीशन में सहभागिता निभाई उन्हें भी सम्मानित किया।
छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुति किया
प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने एकलव्य आवासीय विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने देवी आराधना पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी तथा आदिवासी संस्कृति से ओतप्रोत सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
प्राचार्य श्रीमती बीनू नागर ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, जनपद अध्यक्ष केसला गंगाराम कलमे, प्रीति पवन शुक्ला, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह, एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संजय द्विवेदी, जनपद पंचायत के सदस्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।