होशंगाबाद। एक्सीलेंस स्कूल में पढऩे वाले कक्षा बारहवीं के दो छात्र कल से लापता थे। आज ये हैद्राबाद में बेसुध हालत में मिले हैं। दोनों छात्र शुभम पाठक और आनंद गोयल कल गुरुवार को दोपहर 12 बजे घर से स्कूल जाने का कहकर निकले थ। इनमें शुभम आदर्श नगर कॉलोनी और आनंद गोयल सुधार न्यास कॉलोनी का रहने वाला है। दोनों दोस्त एक साथ स्कूल जाने के लिए निकले लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। दोनों का सुराग मिल गया और ये हैदराबाद के कांचेपुरी स्टेशन पर बेसुध हालत में मिले हैं। वहां से टीसी ने होशंगाबाद परिजनों से बात कर यशवंतपुरा एक्सप्रेस से इटारसी के लिए रवाना किया है। आज रात तक टीसी की निगरानी में दोनों छात्र इटारसी पहुंचेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एक्सीलेंस स्कूल के लापता छात्र बेसुध हाल में मिले
For Feedback - info[@]narmadanchal.com