एक ही परिवार के चार पॉजिटिव (Positive) निकले

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। गुरुवार को मिली कोविड-19 (covid-19) की रिपोर्ट में एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव (Positive) निकले हैं। ये सभी मालवीयगंज (Malviyaganj) के रहने वाले हैं और फिलहाल ये पवारखेड़ा (powarkheda) में क्वारंटिन सेंटर (quarantine center) में रह रहे थे। इनके परिवार का एक सदस्य 3 अगस्त को पॉजिटिव निकला था। उसी दिन से इनको पवारखेड़ा में क्वारंटिन किया था।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr.Syama prasad Mukharji Hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी(Dr.Ak Shivani) ने बताया कि चारों एक ही परिवार के हैं। उन्होंने बताया कि आज भी बहुत कम ही रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इटारसी में कल केवल पांच टेस्ट हो सके थे। यहां ट्रू नॉट मशीन (truenat machine) की किट खत्म हो गयी है, जिसकी डिमांड भेजी गई है, किट कब तक आएगी, फिलहाल कहा नहीं जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!