इटारसी। जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों को इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन को सांसद उदय प्रताप सिंह एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के अनुरोध पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों को स्टेशन से इटारसी शहर में एनजीओ के माध्यम से निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाए।
इटारसी के एनजीओ इस कार्य में बहुत मेहनत कर रहे हैं, और रेल मंत्री, सांसद एवं विधायक की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद व्यक्तियों एवं परिवारों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा इटारसी शहर के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के माध्यम से एनजीओ के द्वारा भोजन उपलब्ध कराने पर भोपाल रेल मंडल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी एवं होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, सांसद उदय प्रताप सिंह एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस कार्य में आईआरसीटीसी के स्टेशन ऑफिसर विकास यादव का प्रमुख रूप से सहभागिता निभा रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एनजीओ के माध्यम से निःशुल्क भोजन मिलना शुरू

For Feedback - info[@]narmadanchal.com