एमजीएम कालेज में समस्या समाधान शिविर का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी । शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के द्वितीय चरण में विद्यार्थियों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

संस्था की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों की सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline), बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) से संबंधित नामांकन तथा माइग्रेशन प्रमाण पत्र, प्रोविजनल उपाधि तथा डुप्लीकेट अंकसूची में नाम, उपनाम ठीक करना, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आदि से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

शासन द्वारा छात्रहित में संचालित इस प्रकार के कार्यक्रमों से अधिक संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय में एक समिति का भी गठन किया। समिति में अंतर्गत डॉ असून्ता कुजूर (Dr. Aakhta Kujur), डॉ. सूसन मनोहर (Dr. Susan Manohar), श्रीमती श्रुति (Mrs. Shruti), श्रीमती भावना मालवीय( Mrs. Bhavna Malviya) आदि सभी प्राध्यापकों ने मिलकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!