इटारसी। भारतीय लाइफ इश्योरेंश एजेंट संघ (बीएमएस) ने भारतीय जीवन बीमा निगम एवं आईडीबीआई बैंक के अपनी हिस्सेदारी में आईपीओ लाने की घोषणा का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।.
संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण तिवारी ने एक बयान में कहा है कि सरकार की यह घोषणा संस्था के निजीकरण का पहला कदम है, इसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपनी घोषणा को वापस नहीं लेती है, तो संघ विभिन्न स्तरों पर आन्दोलन करेगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एलआईसी में आईपीओ लाने का विरोध

For Feedback - info[@]narmadanchal.com