इटारसी। भारतीय स्टेट बैंक तिराहा पुरानी इटारसी के पास संचालित लायब्रेरी का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम टी प्रतीक राव ने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात करके उनसे कॅरियर और उनके अध्ययन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जैसे विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी प्रकार की परेशानी में वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

लायब्रेरी का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम टी प्रतीक राव ने यहां की व्यवस्थाएं देखीं, यहां बच्चों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली और फिर बच्चों से यहां किये जा रहे अध्ययन के विषय में बातचीत की। वे यहां करीब पंद्रह मिनट उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी ओर से सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि बच्चे कभी भी उनसे अपनी परेशानी शेयर करके उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।