बनखेडी । बनखेडी नगर परिषद ने ओल नदी में बोरी बंधान किया है । इस बार अच्छी बारिश होने के कारण अभी तक ओल नदी में पानी लगातार बह रहा है। जिसकों रोकने के लिए रहटवाडा रोड स्थित पुल से लगकर नगर परिषद द्वारा बोरी बंधान किया गया है। वर्ष 2015 में नगर प्रस्फुटन समिति के माध्यम से बनखेडी के लोगों ने ओल नदी में श्रमदान किया था। इसमें श्रमदान के माध्यम से ओल नदी से 10 हजार ट्राली और 7 सौ डंफर मलबा निकालकर फेका था । उसके बाद कभी इस तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन वर्तमान में पदस्थ सीएमओ राजेन्द्र शर्मा के प्रयासों से बोरी बंधान कर जलसंरक्षण का कार्य कराया गया है। ओल नदी में हुए लगभग दो हजार बोरियों से नदी के बहते पानी को रोका गया है। इससे लगभग डेढ किलोमीटर दूर तक साफ पानी रूक गया है। इस रूके पानी के कारण आसपास के बोर में जलस्तर में बढोत्तरी होगी।
नगर परिषद के सीएमओं राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुझे जानकारी मिली कि ओल नदी में पूर्व में बहुत ही अच्छा कार्य हुआ था। जिसे देखने में नगर परिषद अध्यक्ष के साथ गया और बोरी बंधान की योजना बनाई।
इनका कहना है…!
जलसंरक्षण बहुत आवश्यक है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए । जलसंरक्षण के लिए लोगों को अपने घरों में वाटर हारवेस्टिंग भी करवाना चाहिए।
काशीबाई पटैल , अध्यक्ष नगर परिषद बनखेडी
वर्ष 2015 मे ओल नदी से 10 हजार ट्राली और 7 सौ डंफर मलबा निकालकर फेका था। लेकिन नगर परिषद ने कभी इस तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन वर्तमान में पदस्थ सीएमओं राजेन्द्र शर्मा के प्रयासों से बोरी बंधान कर जलसंरक्षण का कार्य कराया गया है ।
राजकुमार शर्मा, सचिव नगर प्रस्फुटन समिति