इटारसी। सिटी पुलिस ने ओवरब्रिज तिराहे से 18 पाव देशी शराब अवैध रूप से परिवहन करते महानगरीय कालोनी नयायार्ड के निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब 2:45 बजे महानगरी कालोनी नयायार्ड निवासी राहुल पिता दुर्गा प्रसाद 19 वर्ष को ओवरब्रिज तिराहे से अवैध देशी मदिरा ले जाते गिरफ्तार किया है। उसके पास मिली शराब की कीमत 900 रुपए बतायी जा रही है।
ओवरब्रिज तिराहे से अवैध शराब जब्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
