होशंगाबाद। बाबई के मुहासा व चपलासर के बीच एक प्लांट का कर्मचारी भीम सिंह पिता शिवचरण गाठे, 55 वर्ष, दीवान कालोनी इटारसी की मिक्सर मशीन मिलर में दबने से मौत हो गई। आशंका जतायी जा रही है कि मृतक नींद के झोके में गाड़ी से नीचे गिर गया होगा और पहिए के नीचे आ गया हो। बाबई पुलिस का कहना है कि मृतक का साथी भाग गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी तब घटना की सही जानकारी मिल पायेगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कर्मचारी की मिलर में दबने से मौत, साथी भागा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com