कलेक्टर ने किया खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण

Post by: Manju Thakur

बेचा गया अनाज अपने सामने पुन: तुलवाया
होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने आज एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला खरीदी केन्द्र मालाखेड़ी एवं सेवा सहकारी समिति आंचलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान लॉजिस्टिक, रिपोर्टिंग एवं कोरोना मैनेजमेंट वर्टीकल के लिए नियुक्त अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने मालाखेड़ी स्थित खरीदी केन्द्र में लॉजिस्टिक नोडल प्रभारी पटवारी अजय सोलंकी एवं रिपोर्टिंग प्रभारी श्री तोमर के खरीदी केन्द्र में उपस्थित न रहने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केन्द्र में किसानों द्वारा विक्रय की गई उपज की पुन: स्वयं के सामने तुलाई करवाई। उन्होंने कहा कि एफएक्यू के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने एसडीएम को लॉजिस्टिक रिपोर्टिंग एवं कोरोना मैनेजमेंट वर्टीकल के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु केन्द्रों में सोशल डिस्टेसिंग के मापदंडो का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि केन्द्रों में हाथ धोने के लिए साबुन, सेनेटाईजर एवं अन्य आवश्यक सावधानियो के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने केन्द्रों में उपस्थित किसानों से आग्रह किया कि एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत ही खरीदी केन्द्रों में आएं एवं फेस मॉस्क, गमछा, रूमाल एवं अन्य सावधानी रखें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने आरटीओ को उपज के परिवहन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!