इटारसी। बुधवार को दोपहर में शहर को करीब चार घंटे बिजली नहीं मिलेगी। दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली विभाग भारतीय स्टेट बैंक चौराह पुरानी इटारसी से सनखेड़ा रोड पर विद्युत पोल शिफ्ट करने का काम करेगा। यह काम 33 केवी पर होगा अत: इस दौरान पथरोटा स्टेशन से बिजली बंद रखी जाएगी। बिजली विभाग के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि इस दौरान रेलवे का तवा से होने वाली वाटर सप्लाई और शहर की धौंखेड़ा से होने वाली वाटर सप्लाई स्थल पर भी बिजली बंद रहेगी। इसके बाद आगामी चार या पांच दिन में तार और अन्य उपकरण शिफ्टिंग का काम होगा तो लंबे समय के लिए संपूर्ण शहर बंद रह सकता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कल चार घंटे पूरे शहर में नहीं मिलेगी बिजली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com