डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का पद पहली बार नर्मदापुरम को मिला
इटारसी। लायंस क्लब इंटरनेशनल के 101 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का पद होशंगाबाद जिले के इटारसी शहर को मिला है। शहर के अनिल झा इस पद पर निर्वाचित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि पूरे देश में कुल 70 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर होते हैं जिनका संस्थापन समारोह लॉस वेगास अमेरिका में जुलाई माह में होगा। इस दौरान पूरे विश्व से 656 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संस्थापित होंगे। लायन अनिल झा ने बताया कि 101 वर्षों में यह पहला मौका है जब होशंगाबाद जिले को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का पद प्राप्त हुआ है। वे इस दौरान कई शहरों में गए, देश और विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति इस क्लब से जुड़े हैं, सब अपना परिचय देते वक्त किसी बड़े शहर से अपनी पहचान बताते हैं, लेकिन मेरे जेहन में हमेशा इटारसी, होशंगाबाद और मां नर्मदा रहती है और मेरा परिचय भी यहीं से शुरु होता है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में लॉस वेगास अमेरिका में 20 हजार सदस्य जुटेंगे। 1 और 20 जुलाई को संस्थापन समारोह का लाइव टेलीकास्ट होगा।
बच्चों के कैंसर पर काम करेंगे
श्री झा ने बताया कि इस वर्ष बच्चों के कैंसर के खिलाफ काम करना है। इसके अलावा डायबिटीज के निदान के लिए भी क्लब काम करेगा। चिकित्सा के क्षेत्र में इन दोनों पर काम करेंगे। कोई एनजीओ यदि काम करने का इच्छुक होगा तो लायंस उसकी मदद करेगा। हम होशंगाबाद जिले के लायंस क्लब के करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट में से सुविधाएं दिलाएंगे।
इस दौरान जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने श्री झा के लियो क्लब से लेकर अब तक के योगदान को बताते हुए कहा कि वे सफल, सार्थक और स्वाभिमानी जीवन जीते हैं। लियो से उन्होंने अपनी पहचान बनायी है। आने वाले समय में हम अपने क्षेत्र में ऐसा कुछ करेंगे कि लोग आपके कार्यकाल को याद रखें। पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जम्मू सिंह उप्पल ने कहा कि श्री झा का परिवार सेवाभावी है। वे अपने लक्ष्य में सफल हों, ऐसी कामना है। संचालन अनिल मिहानी ने किया। इस अवसर पर उनकी टीम के डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल, प्रीति दुबे, कोषाध्यक्ष प्रकाश खंडेलवाल और श्रीमती कीर्ति झा भी मौजूद थे।