इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस व गांधीवादियों ने आज जयस्तंभ चौक पर हिन्दू महासभा की प्रमुख पूजा पांडे के चित्र पर कालिख पोत कर पुतला दहन किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाये, साथ ही गोडसे विचारधारा को मानने वाली हिन्दू महासभा के विरोध में नारे लगाए। हिन्दू महासभा की प्रमुख पूजा पांडेय द्वारा अलीगढ़ किये गए राष्ट्रपिता के अपमान पर नाराजी जताते हुए पूजा पांडेय व उनके समर्थकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि कल अलीगढ़ में हिन्दू महासभा की प्रमुख पूजा पांडे व उनके समर्थकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर तीन गोली मार कर हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारे लगाए व गांधी जी का पुतला जलाया जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। केंद्र व यूपी की भाजपा सरकार गांधी जी को सर्वोपरि मानते हैं तो फिर ऐसी राष्ट्रविरोधी ताकतों को संरक्षण क्यों दे रहे, उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं। हम सभी कांग्रेसजन व गांधीवादी ये मांग करते है कि ऐसी अलगाववादी व राष्ट्रविरोधी ताकतों को जो देश के महापुरुषों का अपमान करती है, देश में नफरत का वातावरण पैदा करती है इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें व पूजा पांडे व उनके समर्थकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करे व ऐसे संगठन को प्रतिबंधित करें।

विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, अशोक जैन, सुरेश मालवीय, राजेन्द्र तोमर, शैलेन्द्र पाली, पवन बोहरा, सम्राट तिवारी, अभय दुबे, विक्रमादित्य तिवारी, हिमांशु बाबू अग्रवाल, मुकेश शर्मा पिंकी, दीपक धर, देवी मालवीय, पंकज पटेल, प्रकाश राठौर, ब्रजेश सेंगर, सौम्य दुबे, बैजू कलोसिया, श्याम तिवारी, रामशंकर सोनकर, सुशील बस्तवार, अभिषेक साहू, रौनक छावड़ा, अजय सिंह, नवल पटेल, सतीश बेस, धीरेन्द्र पटेल, मनमोहन यादव, मनोज सराठे, सलमान खान, राहुल दुधमल, पीयूष यादव, लालू अग्रवाल, संजय ठाकुर, मधु पटेल, अतुल तिवारी, नीरज पटेल, आलोक राठौर, राहुल वर्मा, सचिन तिवारी, पवन राजपूत, धीरेन्द्र पटेल, शेख एजाज, धर्मेन्द्र चौरे सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।