इटारसी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज ने आज सोमवार को फागुन महोत्सव और होली की पूर्व संध्या पर मासिक बैठक के साथ फाग महोत्सव का आयोजन भी किया। कार्यक्रम का आरंभ वक्रतुण्डाय धीमहि गणेश जी की स्तुति, मयूर नृत्य से हुई।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने भगवान कृष्ण और राधा जी के साथ फूलों से होली खेली। कान्यकुब्ज महिला मंडल ने लोकगीतों में उत्साहित होकर नृत्य किया। हुरिया में उड़े रे गुलाल में पुरुष वर्ग को जबलपुर से आये कलाकार मास्टर पुनीत लांझे की प्रस्तुतियां कराई। वहीं राधा की झांकी में अनिता तिवारी रहीं। समाज की बैठक में बसंत पंचमी आयोजन के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और उस समय दिए सहयोग के लिए सभी विप्र परिवार का आभार व्यक्त किया। बैठक में आगामी अप्रैल माह के पर्व की रूपरेखा बनाई और संगठन को मजबूत करने सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। सभी ने आपस में गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिल जुलकर प्रतीकात्मक होलिका दहन किया। मंच संचालन और आभार सुधांशु मिश्रा ने व्यक्त किया।