होशंगाबाद। देहात थाना पुलिस ने सांगाखेड़ा रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करके बड़ी मात्रा में रेत का अवैध स्टॉक जब्त किया तथा दो जेसीबी और दो डंपर जब्त किए हैं।
पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी आशीष पवार व उनकी टीम ने सांगाखेड़ा कला में अवैध रेत स्टाक पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बाबई के तहसीलदार आलोक पारे भी मौके पर मौजूद थे। राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से खनिज माफियाओ में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके से दो जेसीबी मशीन सहित दो डंपर जब्त किये हैं जिन्हें थाना परिसर क्षेत्र में खड़ा करा दिया है। देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि मौके पर जब्त रेत के स्टाक की माप तथा जप्ती की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा की जायेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कार्रवाई : दो जेसीबी, दो डंपर जब्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com