इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों, व्यापारियों और किसानों के साथ मंडी प्रबंधन की एक बैठक शनिवार को दोपहर आयोजित की गई। बैठक में महासंघ की ओर से रखे गये कई बिन्दुओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिये गये।
बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने बड़े कांटे चालू करने के साथ ही उपज के विक्रय के बाद नियम अनुसार भुगतान मंडी परिसर में ही कराने की मांग रखी। इसके अलावा तुलावटी को परिचय पत्र देने, बासमती धान के दाम अंतर्राज्यों के समकक्ष रखने सहित किसानों, व्यापारियों और हम्मालों के सुझाव भी शामिल किये गये। बैठक में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत और जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी सहित अनेक किसान नेता मौजूद थे।