इटारसी। आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई की है। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी की स्पेशल टीम ने आज मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी दल इटारसी द्वारा नाला मोहल्ला क्षेत्र में दबिश कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि कार्यवाही में नाले किनारे दो चढ़ी हुई भट्टियों सहित प्लास्टिक के कूपों में भरा 450 केजी महुआ लहान एवं 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर, विवेचना में लिया गया। आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन रघुवंशी एवं नगर सैनिक रामदास यादव शामिल रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com