---Advertisement---

कुपोषित बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दे – कलेक्टर श्री सिंह

By
On:
Follow Us

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने कुपोषित बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को दिए। उन्होंने कहा कि अति गंभीर कुपोषित बच्चे को पर्याप्त भोजन एवं टेक होम राशन उपलब्ध कराएं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर द्वारा नियमित गृह भेट कर उनकी नियमित जांच करें।कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि बाहर से आए श्रमिकों के निवास एवं भोजन की उचित व्यवस्था करें एवं उनकी कोरोना संबंधी जांच किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम का प्रभावी क्रियान्वयन एवं आमजनों से संबंधित प्रश्नों व समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मकान मालिक उनके यहां रह रहे किरायेदारों को घर से न निकाले। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अपर कलेक्टर जीपी माली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्त एसडीएम एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि मोबाइल हेल्थ टीम एवं रैपिड रिस्पांस टीम की नियमित समीक्षा करें एवं कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग का प्रभावी क्रियान्वयन करें। उन्होने कहा कि चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नियमित समीक्षा करें एवं यह सुनिश्चित करें कि नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ,चिकित्सक मरीजों के उपचार हेतु त्वरित प्रतिक्रिया दें। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में नियमित फागिंग एवं सैनिटाइजेशन किया जाए। ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि फसल कटाई कार्य प्रभावित न हो इस हेतु हार्वेस्टर, स्ट्रॉरीपर, थ्रेशर एवं अन्य मशीनों के संचालन एवं परिवहन को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सब्जी मंडी ,चौपालों इत्यादि में अनावश्यक भीड़ इकट्ठे न हो सुनिश्चित कराएं तथा जिले में लागू लॉकडाउन का प्रभावी पालन कराएं।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!